
भाजपा पूर्वी रेलवे मंडल की महिला इकाई द्वारा सावन माह के अवसर पर भव्य सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी रही, जिन्होंने भी हरे रंग की साड़ी पहनकर सावन की परंपरा को अपनाते हुए उत्सव में भाग लिया।

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर खुशी जताई और कहा कि “ऐसे आयोजन महिलाओं को एकता के सूत्र में बांधते हैं और सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हैं। उत्सव के दौरान विभिन्न मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने नृत्य, गीत और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

प्रतियोगिता में शीला डहरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। रेलवे मंडल की इस पहल की सभी ने सराहना की। महिलाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन उन्हें सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक पहचान का अवसर देते हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाएं उल्लास और उत्साह से लबरेज नजर आईं। महापौर पूजा विधानी ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे जो महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देंगे।