
बिलासपुर :- सिविल लाइन पुलिस ने जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात से सुबह तक की गई इस कार्रवाई में तीन युवकों को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि छह अन्य को सार्वजनिक शांति भंग की आशंका पर अभिरक्षा में लिया गया।पुलिस के अनुसार, यह अभियान उन व्यक्तियों को लक्षित कर संचालित किया गया जो पहले गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। चिन्हित स्थलों पर दबिश और गश्त के दौरान अनिल बंजारे, सूरज कोशले और प्रफुल्ल डाहिरे को चाकू और चापड़ के साथ पकड़ा गया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।सार्वजनिक शांति भंग की आशंका पर पुलिस ने रामायण पटेल, निलेश पटेल, अभिषेक मनहर, प्रहलाद गेंदले, राहुल नुरूटी और यासिन अली को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।