

बिलासपुर — बिलासपुर के सीपत एनटीपीसी प्लांट से इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर… मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। हादसे के बाद से प्लांट में अफरातफरी का माहौल है, परिजन और ग्रामीण आक्रोश में हैं, और प्रशासनिक इंतज़ामों पर सवाल उठ रहे हैं। बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में यूनिट-5 का मेंटेनेंस कार्य चल रहा था… तभी अचानक भारी भरकम 60 टन का ऐश टैंक गिर पड़ा। टैंक के नीचे कई मजदूर दब गए। अब तक 7 मजदूरों को निकाला जा चुका है। हादसे में 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि स्थानीय सूत्रों ने की है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मृतकों में एक की पहचान श्याम कुमार साहू के रूप में हुई है, जो पोड़ी गांव का निवासी था। हादसे के बाद श्याम के परिजन प्लांट गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए और इस घटना की पूरी जिम्मेदारी तय की जाए।सिम्स चौकी प्रभारी गुलाब सोनवानी ने बताया कि एनटीपीसी हादसे में श्याम कुमार साहू नामक युवक की मौत की पुष्टि हुई है। उसे मृत अवस्था में सिम्स लाया गया था। बाकी घायलों को अपोलो ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।हमारा भतीजा रोज़ काम पर जाता था… अचानक फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है, और अब पता चला कि उसकी मौत हो गई। हम मुआवज़ा और जवाब चाहते है। ताकि अगली बार किसी और परिवार के साथ ये ना हो।एनटीपीसी जैसे हाई-सिक्योरिटी और तकनीकी संयंत्र में इस तरह का हादसा न केवल चौंकाता है, बल्कि सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है। जहां एक ओर परिजन और ग्रामीण लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं, वहीं एनटीपीसी प्रबंधन की अब तक की चुप्पी भी जांच के दायरे में है। अब सवाल है कि क्या इस हादसे की जांच निष्पक्ष होगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा या नहीं।