
बिलासपुर- सीपत बलौदा मार्ग पर ट्रेलर चालक से लूटपाट और एक अन्य चोरी की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल, ₹1,300 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली उर्फ विशु और बंधन निषाद शामिल हैं। ये तीनों 5 अगस्त की रात खाड़ा कोलवासरी मोड़ पर ट्रेलर रोककर चालक से मारपीट करते हुए मोबाइल और नगदी लूट ले गए थे। साथ ही, इन्होंने परसाही इलाके से एक रियलमी मोबाइल की चोरी भी की थी।पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक सैमसंग मोबाइल, एक रियलमी मोबाइल और लूट की नगदी बरामद की।