

बिलासपुर :- भारतीय रेलवे के स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया। पहले दिन ज़ोनल मुख्यालय में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सामूहिक शपथ दिलाई। इसी तरह बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों में भी रेलवे कर्मियों ने स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।पखवाड़े के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों में रोजाना अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे। इसमें स्वच्छता जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, गहन सफाई अभियान और ‘स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान’ शामिल हैं। रेलवे यात्री घोषणाओं और पैम्फलेट के जरिए स्वच्छता प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित किए जाएंगे, वहीं सफाई उपकरण, मशीन और सुरक्षात्मक गियर की उपलब्धता सुनिश्चित कर स्टेशनों को गंदगी मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है।