

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 15 अगस्त तक चल रहे “स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, अम्बिकापुर, शहडोल, उमरिया, पेंड्रारोड और कोरबा समेत प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी, पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, पंपलेट वितरण, सार्वजनिक उद्घोषणा, नुक्कड़ नाटक और सफाई अभियान के जरिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का संदेश दिया जा रहा है।4 अगस्त को वाणिज्य और चिकित्सा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन परिसरों, आस-पास के क्षेत्रों और रेल कॉलोनियों में विशेष सफाई अभियान और सैनिटेशन वर्कशॉप आयोजित हुईं। इन वर्कशॉप्स में कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, आधुनिक सफाई तकनीक और पर्यावरण अनुकूल तरीकों की जानकारी दी गई। अभियान में रेलवे कर्मचारी, स्काउट्स एंड गाइड्स, स्कूल के विद्यार्थी, महिलाएं और बच्चे भी सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिससे रेलवे परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सामूहिक संकल्प मजबूत हुआ।