

बिलासपुर :- चन्द्रा समाज द्वारा सरकंडा स्थित भवन में हरेली मिलन एवं सावन सुंदरी कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों के लिए पारंपरिक परिधान और ग्रीन ड्रेस कोड रखा गया, जिससे सावन का हरापन और भी वास्तविक व मनमोहक नजर आया। महिलाओं से आठ प्रकार के श्रृंगार के साथ शामिल होने का आग्रह किया गया, जिसका सभी ने उत्साहपूर्वक पालन किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक खेल और सामाजिक संवाद का आयोजन किया गया। बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे आयोजन में ऊर्जा और रंगत भर गई। हंसी-खुशी और मेल-मिलाप के माहौल में सभी ने सावन के मौसम का आनंद उठाया।सावन सुंदरी प्रतियोगिता में पूर्णिमा कपिल चन्द्रा को विजेता घोषित किया गया और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य समाज में परंपराओं के प्रति जुड़ाव, आपसी एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संदेश देना था।