जम्मू कश्मीर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए छात्र को हॉस्टल से प्रबन्धन ने बाहर निकाल दिया था। जिससे नाराज छात्र हॉस्टल के बाहर सामान लेकर धरने पर बैठ गया। खुले आसमान के नीचे छात्र बैठा रहा, दोपहर से बैठे छात्र की विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने सुध भी नही ली। बॉटनी का छात्र विश्वविद्यालय के विवेकानंद छात्रावास में रहकर पढाई करता है। हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाने पर प्रबन्धन ने नाराज़ होकर छात्र को हॉस्टल से निकाल दिया था। इसके बाद दोपहर से देर रात तक छात्र धरने पर बैठा रहा जिसे देखते हुए एआईसीटीई ने मामले में संज्ञान लिया और छात्र को विश्वविद्यालय के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद छात्र ने अपना धरना समाप्त किया।
