

प्रदेश सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हाफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब पहले की तरह 400 यूनिट तक की पूरी छूट नहीं मिलेगी, बल्कि 100 यूनिट तक की खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इस निर्णय से राज्य के करीब 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवारों में से 31 लाख को लाभ मिलेगा। पात्र परिवारों को योजना का लाभ पाने के लिए अपने पिछले बिजली बिल का पूर्ण भुगतान करना होगा।योजना के तहत 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट लगाने पर 40% से 75% तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। सोलर प्लांट लगाने से न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन को ग्रिड में बेचकर आय भी होगी। उदाहरण के तौर पर 1 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर उपभोक्ता को 45 हजार रुपये तक की कुल वित्तीय सहायता मिलेगी, जिसमें केंद्र और राज्य का अंश शामिल रहेगा।आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उपभोक्ता पीएम सूर्यघर पोर्टल, मोबाइल ऐप, CSPDCL की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 1912 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सोलर प्लांट स्थापना के बाद केंद्र व राज्य की ओर से मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जाएगी। सरकार का दावा है कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं में ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही बिजली बिल में भी स्पष्ट कमी आएगी।