मल्हार के ग्रामीणो ने गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुचकर मकान तोड़ने का विरोध किया, वार्ड क्रमांक सात में रहने वाले ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिये बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके घर को तोड़ दिया गया है, तहसीलदार ने भी घास भूमि बताया हैं, जिससे परिजनों में आक्रोश हैं। उनका कहना है कि 50 सालों से हमारे पूर्वज यहाँ निवास कर रहे है उसके बावजूद भी राजस्व प्रशासन द्वारा असहयोग किया गया है, मकानों को तोड़ कर हमें बेघरबार कर दिया हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए जमीन वापस दिलाने आवेदन किया है।






