मंगला क्षेत्र में सड़क किनारे नगर निगम कर्मचारी कचरा डंप कर रहे है। रोजाना गुजरने वाले लोग बदबू से परेशान है। मगला में ही एसएलआर सेंटर जरूर बनाया गया है जहां पर कचरा रखकर गीला और सूखा कचरा अलग करना है ,और उसे वहाँ डालना है, लेकिन नगर निगम बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है, निगम कर्मचारी सड़क किनारे ही कचड़ा डालकर भाग जा रहे हैं, जिससे सड़कों तक कचरा नजर आता है। कुछ ही दूर में आत्मानंद स्कूल है और इसके अलावा बस्तियां भी है जहां लोगों को बीमारी होने का भी खतरा बना हुआ है। निगम अधिकारी के जाँच नहीं करने से कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे आसपास के लोग बदबू और बीमारी से परेशान है।
