सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में फिर से एक की मौत हो गई।दरअसल दो बाइक सवार आपस में जा भिड़े । दो बाइकों के आपस में टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फिटनेस मंत्रा जिम के सामने हुआ।जानकारी के अनुसार आई स्मार्ट बाइक में सवार लोग काम के सिलसिले में सीपत जा रहे थे।इसी दौरान उनकी दूसरी बाइक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई।साइन बाइक में सवार रोहित कुमार कलियारे अपनी पत्नी प्रीति कलियारे को लेने जा रहा था जो अपने मायके गुड़ी में तीज पर्व मनाने गई थी। हादसे में होंडा साइन बाइक में सवार 35 वर्षीय रोहित कुमार कलियारे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आई स्मार्ट बाइक पर सवार सुधीर यादव,कमलेश बिंझवार और लुतरा के पास रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है
