राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में 21 सितम्बर को जिले में लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके सफल आयोजन के लिए जिला न्यायालय परिसर में तैयारी की जा रही है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने के लिए राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्यं लिखत अधिनियम के धारा 138, सिविल संबंधी प्रकरण को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को ऐसे आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण, जिसमें राजीनामा संभव हो, उन्हें चिन्हांकित कर अधिक संख्या में प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए। इस पहल से बहुत सारे पेंडिंग केस को जल्द से जल्द खत्म किया जाता है। जिससे सालों से रुके केस को आपसी समझौता से सुलझाया जाता है।
