पिछले दिनों रामानुजगंज में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर जेवर दुकान से 5 करोड़ की लूट हो गई। हथियार बंद लुटेरे पूरी योजना बनाकर दुकान में घुसे और दुकान संचालक के साथ मारपीट की, लुटेरे दुकान से लगभग 5 करोड रुपए का 8 किलो सोना और ₹7 लाख नगद लूटकर फरार हो गए, इसके बाद से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है ।जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में चेकिंग पॉइन्ट बनाया गया है, जहां वाहनों की जांच की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों के सामने चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है ,डिक्की खोलकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई संदिग्ध सामान तो नहीं है। टीआई नवरंग ने बताया कि एस पी के निर्देश पर जांच की जा रही है, रामानुजगंज में हुए डकैती के फरार आरोपियों की तलाशी के साथ रुपये सहित लुटे गए समान की भी तलाश पुलिस कर रही है। लेकिन अब तक उन्हें कोई सामान नहीं मिला है ।बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद आरोपी झारखंड की ओर भाग गए हैं उसके बाद भी एहतियात के तौर पर जिले में चौकसी बरती जा रही है और सभी चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
