प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू चौक में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।धरना को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि साय सरकार ने सीमेंट के प्रति बोरी कीमत में 50 रुपये बढ़ाकर ,छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम कर रही है।किसी भी उत्पाद में 20% की वृद्धि डाका से कम नही है ,ऐसा लगता है चुनावी चन्दा का कर्ज उतार रही है भाजपा सरकार।मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ हो गए है, साधारण अपराध नगण्य हो गए और जघन्य अपराध आम हो गए है, रामनुगंज में दिन दहाड़े 5 करोड़ का डाका पड़ना, बिलासपुर में छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप होना, बिलासपुर क्षेत्र में लगातार मर्डर होना, कानून व्यवस्था को राज्य सरकार सम्भाल नही पा रही है ।इस पर प्रश्न चिन्ह है।जो लोग अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ का ढोल पीटते थे आज अपराध पर एक शब्द बोलने की स्थिति में नही है ,मुख्यमंत्री साय द्वारा कलेक्टर-एसपी के साथ मीटिंग करना ही बताता है कि कानून व्यवस्था में और कसावट की जरूरत है।


मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि साय सरकार नही चाहती कि छत्तीसगढ़ का विकास हो , इसलिए सीमेंट की कीमत में वृद्धि की गई है ,आज सीमेंट आदमी की जीवन का हिस्सा जैसा बन गया है सड़क से लेकर अट्टालिकाएं तक , इंफ्रास्टक्चर ,सरकारी भवन स्कूल , बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनना बिना सीमेंट के सम्भव नही है जब सीमेंट की कीमतें बढ़ेंगी तो क्वालिटी में अंतर आएगा या लागत मूल्य बढ़ेगी , जिसका दुष्परिणाम जनता भोगेगी ,और स्तरहीन निर्माण होगा।ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने यह कि छत्तीसगढ़ सीमेंट उत्पादन में प्रथम है ,जहां प्रति माह 32 लाख टन उत्पादन है और प्रदेश में खपत 8 लाख टन के आसपास है ,शेष सीमेंट यूपी,मध्यप्रदेश,झारखण्ड,ओडिसा, में बेचा जाता है ,इन राज्यो में डिमांड अधिक होने से क्या राज्य सरकार कीमत बढ़ा सकती है।सीधा सीधा कमशीन खोरी और कालाबाज़ारी का मामला है ,और पीस रही है छत्तीसगढ़ की जनता।नेहरू चौक में प्रदर्शन के दौरान जिला प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
