अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आठ बिंदुओं में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पदोन्नति में अनुसूचित जाति और जनजाति को भी आरक्षण दिया जाए ।कर्मचारी संघ का कहना है कि सुत सारथी आदि समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किया गया था, जिनकी जनसंख्या लगभग दो फ़ीसदी है। इसी प्रकार महार महारा आदि समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या लगभग दो फ़ीसदी है, इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या जो 2011 की जनगणना के आधार पर 13% निर्धारित की गई थी जिसमें उक्त चार प्रतिशत को जोड़ने पर राज्य में अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 17 फ़ीसदी हो चुकी है। उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति का आरक्षण 17 फ़ीसदी करने की मांग की है।
