शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भाटापारा पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम के मकसद से ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिला बलौदा बाजार भाटापारा क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की गई ।इस दौरान दो वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपये का अर्थ दंड दिया गया। पुलिस ने वाहन जप्त कर उन्हें कोर्ट में पेश किया था।

