ऑपरेशन विश्वास के तहत भाटापारा पुलिस ने ब्राउन शुगर और नशीले टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने सूचना के बाद सिद्ध बाबा रोड सुलभ शौचालय के सामने ग्राम अर्जुनी भाटापारा निवासी भूपेंद्र को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से 27,750 रुपए कीमती ब्राउन शुगर के छोटे-छोटे 49 पैकेट मिले । साथ ही 220 रुपए का 31 नाइट्रा टैबलेट भी उसके पास से मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके मोटरसाइकिल, मोबाइल और नशीले पदार्थ को जप्त कर लिया है।
