थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पचरीघाट मेन रोड पर धारदार चाकू से लोगों को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी अनुराग केंवट निवासी पचरीघाट जूना बिलासपुर, को पुलिस ने मौके से धर दबोचा।मुखबिर की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी के पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। दस्तावेज पेश न करने पर उसे आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।