ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के लोकल मैनेजर किशन तिवारी के खिलाफ तारबाहर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह मामला दर्ज किया, जिसमें आरोपी पर लंबे समय से कंपनी के सामान की हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।ताजा अपडेट के मुताबिक, किशन तिवारी के खिलाफ रायपुर में भी तीन अलग-अलग फ्रॉड के मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामले में वह पहले से जेल में बंद है। रायपुर में भी आरोपी ने इसी तरह धोखाधड़ी कर लोगों को ठगा था। अब तारबाहर पुलिस कोर्ट की अनुमति लेकर आरोपी को रायपुर जेल से रिमांड पर लाएगी और उसे गिरफ्तार कर मामले की विस्तृत जांच करेगी।टीआई ने बताया कि ई कामर्स कंपनी के अनुसार, आरोपी किशन तिवारी कोरियर से आए सामान को जानबूझकर कैंसिल कर देता था और कंप्यूटर सिस्टम में उसे रिटर्न दर्ज करवा देता था। हालांकि, वह सामान दुकानों तक नहीं पहुंचता था बल्कि आरोपी उसे खुद रख लेता था, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था। यह गड़बड़ी कंपनी के आंतरिक ऑडिट के दौरान पकड़ी गई, जब सामानों की गिनती और रिकॉर्ड में भारी अंतर पाया गया। गहराई से जांच करने पर सामने आया कि आरोपी लंबे समय से इसी तरह कंपनी को चूना लगा रहा था।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है और इसमें कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।