
मोपका क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने छठ घाट के पास जुआ खेल रहे पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़कर उनके कब्जे से 43390 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश बरामद किए हैं।यह कार्रवाई प्रहार अभियान के तहत की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ईशान ठाकुर, सुभाष सूर्यवंशी, संतोष सूर्यवंशी, राजेंद्र यादव और आकाश सूर्यवंशी को जुआ खेलते पकड़ा।आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक रविकांत सैनिक, आरक्षक रमेश राठौर और मुरली भार्गव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।