
रविवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश की वजह से बिलासपुर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। जैसी वजह से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा खासतौर पर सरकंडा विनोबा नगर गणेश नगर तोरवा नेहरु नगर जैसे क्षेत्रों ने जल जमों की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा सपरिवार एक से दो फुट पानी सड़कों पर जमा हो गया तो वही बारिश का या पानी कई लोगों के घरों में भी घुस गया जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बारिश के पहले नगर निगम का दावा था इस बार बारिश के दिनों में शहर में जलजला की स्थिति नहीं होगी लेकिन जिससे बारिश की शुरुआत में ही जल तांडव का नज़ारा गली मोहल्लों में देखने को मिला है वापस तरस आ रहा है कि किससे नगर निगम के दावे फेल हुए हैं प्रतिदिन नगर निगम की महापौर स्वास्थ विभाग किचन में नगर निगम क्या अधिकारी कर्मचारी वार्डों का दौरा करते हैं लेकिन बारिश मैं जिससे नगर निगम के अदाओं की पोल खुली है वह दर्शाता है कि नगर निगम के द्वारा बारिश के पूर्व सफाई पर किए खर्च केवल बेईमानी से लग रहे हैं हालाकि संबंध में मोहल्ले वासियों के साथ जनप्रतिनिधि भी अपने अपने दावे कर रहे हैं।