29.9 C
Bilāspur
Thursday, August 7, 2025
spot_img

ग्राम स्तर पर नामांतरण-बंटवारा होगा अब पंचायत में, विजय शर्मा ने दी बड़ी सौगात धर्मांतरण पर नया कानून और अमेरिका पर सख्त बयान

नवा रायपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत विभाग की अहम बैठक सम्पन्न हुई। मंत्रालय स्थित महानदी भवन में हुई इस बैठक में पंचायत स्तर पर अधिकार बढ़ाने से लेकर धर्मांतरण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई।दो दिवसीय पंचायत विभाग समीक्षा बैठक के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया। अब नामांतरण और निर्विवादित बंटवारे जैसे कार्य पंचायत स्तर पर ही पूरे होंगे, जिससे ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह निर्णय “ग्राम संपदा एप” की समीक्षा के दौरान लिया गया। पंचायत सचिव और सरपंच के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग नक्शा तैयार करेगा और रिकॉर्ड में सुधार करेगा।बैठक में धर्मांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। हाल के दिनों में कई स्थानों पर विवाद के बाद विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। जवाब में विजय शर्मा ने कहा कि “जो भी संस्था काम करे, वो संयमित होकर करे।उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1968 का धर्म स्वतंत्रता अधिनियम लागू है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है, इसलिए आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण रोकने के लिए नया कानून लाया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बोलते हुए विजय शर्मा ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने 1998 के परमाणु परीक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत पीछे नहीं हटा।शर्मा ने कहा आज भी अमेरिका अपनी हरकत पर पछता रहा होगा।पंचायत स्तर पर अधिकार देने की पहल जहां प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम है, वहीं धर्मांतरण कानून को लेकर सरकार की रणनीति विधानसभा में साफ होगी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी विजय शर्मा के बयान चर्चा में बने हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles