
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के भाटिया फ्यूल्स में पूर्व मैनेजर रमेश चन्द्र दास पर 3 लाख 69 हजार रुपये गबन का आरोप लगा है। मौजूदा मैनेजर डुग्गूराम जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।शिकायतकर्ता के अनुसार, रमेश चन्द्र दास वर्ष 2017 से मई 2025 तक मैनेजर पद पर कार्यरत थे और आय-व्यय से जुड़ा सारा वित्तीय प्रबंधन देखते थे। अप्रैल और मई 2025 के बीच ग्राहक दीपांशु श्रीवास्तव से ₹2 लाख, मोंटी खान से ₹19 हजार और मोहम्मद रफीक से ₹1.5 लाख नकद प्राप्त हुए, जिसे आरोपी ने कंपनी के खाते में जमा नहीं किया।आरोप है कि 24 मई को छुट्टी लेकर गांव जाने के बाद रमेश दास ने वापस आकर हिसाब-किताब नहीं दिया। प्रभार लेने पर नए मैनेजर को यह वित्तीय गड़बड़ी का पता चला। जांच में सामने आया कि कुल ₹3,69,000 की राशि आरोपी ने अपने पास रख ली और अमानत में खयानत की।सिविल लाइन्स पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।टीआई विवेचना के अनुसार, दस्तावेज और सबूतों की पुष्टि की जा रही है।आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।