
मस्तूरी-मल्हार क्षेत्र के ग्राम मटिया में बुधवार सुबह खेत में काम कर रहे एक महिला और एक पुरुष को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब दोनों अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। अचानक झाड़ियों में छिपे सांप ने हमला कर दिया और दोनों को डस लिया।पीड़ितों की पहचान ग्राम मटिया निवासी भगवती पति अंजोरदास पुरैना और बच्चू सोनी के रूप में हुई है।

सांप के डसते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा।दोनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक समय पर इलाज मिलने से दोनों की जान बचने की संभावना है, हालांकि उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।