

बिलासपुर – तेलीपारा मेन रोड पर बीती रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर, वो भी बैक-टू-बैक दो दुकानों में सेंध… सवाल ये है कि जब मेन रोड पर ही चोरी थम नहीं रही, तो पुलिस की रात की गश्त आखिर किस काम की। पहली वारदात गणेश इंटरप्राइजेज की है, जहां सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात चोर साफ नजर आ रहे हैं। चोर दुकान के बाजू लगे होर्डिंग से रस्सी के सहारे ऊपर चढ़े, खुले छत के दरवाज़े से अंदर घुसे और गल्ला तोड़कर करीब 50,000 नकद ले उड़े। दुकानदार गणेश अग्रवाल के मुताबिक, स्टाफ की सैलरी के लिए कैश रखा गया था, लेकिन नए स्टाफ ने टॉप फ्लोर का गेट बंद नहीं किया, जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाया। वारदात के दौरान चोर दुकान में बैठकर पानी पीते भी दिखे और फिर आराम से फरार हो गए।दूसरी चोरी बगल की मालिक राम एंड संस मेडिकल एजेंसी में हुई। रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच दुकान बंद की गई थी, लेकिन सुबह संचालक पहुंचे तो तीन जगह से टूटे ताले मिले।दराज से 24,500 नगद 5000 के सिक्के, भगवान के चांदी के सिक्के और कई महंगी दवाइयां गायब थीं।दो दुकानदार तेलीपारा मेन रोड पर एक ही रात में दो दुकानों में चोरी ने पुलिस गश्त और निगरानी की पोल खोल दी है। जहां यह सड़क दिन-रात आवाजाही के लिए जानी जाती है, वहीं रात होते ही सुरक्षा नदारद हो जाती है।देखने वाली बात होगी कि पुलिस इन चोरों तक कब पहुंचती है और कबतक मामले का खुलासा करती है।