
बिलासपुर :- चोरभट्टी में उस समय सन्नाटा चीरती चीखें गूंजी, जब 19 वर्षीय गोपी वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार कर दिए। भरनी निवासी गोपी, मीना क्षी बागिचा में चौकीदारी करता है और उस दिन अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहा था।रास्ते में अचानक एक युवक ने उसका रास्ता रोका गाली-गलौज की और पलभर में चाकू से हमला बोल दिया। वार इतने बेरहमी से किए गए कि गोपी का पूरा शरीर खून से लाल हो गया।गंभीर चोटों के बावजूद गोपी ने हिम्मत नहीं हारी। वह खून से लथपथ बाइक चलाते हुए किसी तरह घर पहुंचा, जहां उसकी मां अमेरिका बाई वर्मा ने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया।फिलहाल गोपी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।