
बिलासपुर।जोन क्रमांक 6 तोरवा क्षेत्र में जोन अध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस नए कार्यालय का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुगमता से संबंधित विभागों तक पहुँचाना है,जिससे समाधान की प्रक्रिया तेज और प्रभावशाली हो सके।यह कार्यालय जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा कार्यालय उद्घाटन अवसर पर जोन अध्यक्ष श्रीनू राव से विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कार्यालय लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और उनकी समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 45 हेमू नगर के पार्षद वल्लभ राव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने कार्यालय के माध्यम से जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की प्रतिबद्धता दोहराई और इसे जनता के लिए एक लाभकारी पहल बताया। कार्यालय शुभारंभ समारोह में भाजपा जिला आईटी सेल के सदस्य वेंकट राव, भाजपा मंडल कार्यकारिणी सदस्य विवेक डे, युवा मोर्चा मंडल मंत्री रूपेश यादव, मंडल कार्यकारिणी सदस्य एवं सह-संयोजक राजा कर, अरुण चक्रवर्ती और विवेक राव भी मौजूद रहे।

सभी नेताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे संगठन की मजबूती और जनसेवा की दिशा में एक अहम कदम बताया। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने भी कार्यालय की स्थापना पर प्रसन्नता जताई और आशा जताई कि अब उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और शीघ्र निराकरण होगा। कार्यालय में नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों की शिकायतों को सीधे तौर पर सुना और निपटाया जा सके।