

बिलासपुर:- पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर जुलाई माह में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1 से 31 जुलाई तक चले इस अभियान में जिले से अपहृत 14 बालक और 137 बालिकाओं सहित कुल 151 बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में लंबित सभी प्रकरणों की स्वयं समीक्षा कर थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता से विवेचना करने और त्वरित दस्तयाबी के निर्देश दिए गए। तकनीकी मदद और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब तक टीमें रवाना की गईं।इस सफलता के साथ कई बच्चे वर्षों बाद अपने परिजनों से मिल पाए, जिससे परिवारों के चेहरों पर खुशी और राहत लौट आई। 6 और 9 साल के मासूमों समेत कई बच्चों की घर वापसी भावुक कर देने वाली रही। परिजनों ने बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।एसएसपी रजनेश सिंह ने इस अभियान में शामिल सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और विवेचकों की सराहना की और उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

उन्होंने याद दिलाया कि जून माह में ऑपरेशन तलाश के तहत भी बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुम महिला/पुरुषों की दस्तयाबी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।