
बिलासपुर :- सकरी पुलिस ने कोटा मोड़ क्षेत्र में राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने वाले युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को मिली सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बिट्टू साहू उर्फ इंद्रकुमार साहू निवासी बाजारपारा, सकरी को एक स्प्रिंगदार चाकू सहित पकड़ लिया।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है। मौके से जब्त चाकू के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।सकरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।