

बिलासपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस बिलासपुर ने रविवार को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विशेष फेफड़ों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। सुबह 6 बजे यातायात मुख्यालय में आयोजित इस शिविर में स्पायरोमीटर, ब्रिथोमीटर और इन्हेलर डिवाइस के जरिए स्वांस क्षमता का परीक्षण किया गया। उम्र, ऊंचाई और वजन के आधार पर कर्मचारियों की फेफड़ों की कार्यक्षमता का डाटा तैयार किया गया।चिकित्सकों ने बताया कि चौक-चौराहों और सड़कों पर लम्बे समय तक ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों को लगातार धूल, धुआं और वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें सांस संबंधी बीमारियों और पैरों में वेरीकोज वेन्स की समस्या हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए समय-समय पर फेफड़ों की क्षमता का ऑडिट जरूरी है। शिविर में 120 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपना परीक्षण कराया और डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।परीक्षण के दौरान धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों को इससे दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। सभी को डाइट चार्ट, व्यायाम और आहार संबंधी सलाह भी दी गई, ताकि वे अपनी कार्यशैली में सुधार कर फेफड़ों को स्वस्थ रख सकें। कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम के साथ उज्जवल शर्मा और विवेक शर्मा ने स्वांस विश्लेषण कर प्रत्येक कर्मचारी को उनका व्यक्तिगत डाटा उपलब्ध कराया।