लायंस क्लब
वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत की सेवा गतिविधि
लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा संस्था के अंतर्गत क्लब वसुंधरा बिलासपुर मैं अंतर्राष्ट्रीय नीड के अंतर्गत शैक्षणिक सेवा गतिविधि को ध्यान में रखते हुए सरकंडा स्थित मॉडर्न हाई स्कूल में दो सीलिंग पंखे टाट पट्टी दो फुल साइज की दरी हाल के लिए और नोटबुक का वितरण किया यह कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी नेकिया एवं उनका सहयोग कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी ने किया सेवा गतिविधि की जानकारी दी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ने लायंस क्लब वसुंधरा ने स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती किरण सिंह एवं नवल किशोर सिंह से बातचीत करके उनकी जरूरत को समझा एवं शैक्षणिक कार्य में उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गर्मी के समय में बच्चों को बैठने में दिक्कत होती थी इसलिए उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री का वितरण किया गया जिसमें विशेष सहयोग रहा मंजुला शिंदे जी का एवं इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, मंगला कदम ,मंजू मिश्रा, सावित्री जायसवाल ,चांदनी सक्सेना ,सुधा परिहार , हंसा सेलारका,ऊषा मुदलियार ,संजना मिश्रा ,शारदा कश्यप ,अंबुज पांडे आदि बहनों ने अपना सहयोग दिया
क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने सुजाता मिश्रा ,रत्ना खरे, शोभा चाहिल गायत्री कश्यप, मंगला देवरस, मंजू तिवारी,सलमा बेगम, अणिमा मिश्रा, प्रीती खरे, वायला सिंह सभी ने किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी
