
बिलासपुर- बिलासपुर जिला स्तरीय खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के विभिन्न खेल मैदान में किया जा रहा है साइंस कॉलेज मैदान में जहां बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो वही छत्तीसगढ़ में बेसबॉल और खेल परिसर में रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ अंदर 15 के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में आठ आठ खिलाड़ियों का चयन होगा जो आगामी दिनों में रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे इसके बाद यहां से चयन होने वाले खिलाड़ी चीन में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने जाएंगे खिलाड़ियों के लिए यहां बहुत बड़ा अफसर होता है क्योंकि वह अपने खेल के माध्यम से देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं इसके लिए जरूरी होती है कड़ी मेहनत की जिला स्तर पर जिस तरह से खिलाड़ियों ने मेहनत कर अपना स्थान सुनिश्चित किया है इसी तरह से अगर प्रारंभिक खेलों में भी ध्यान दिया जाए तो निश्चित ही छोटे शहरों से भी प्रतिभा वहां खिलाड़ी निकाल सकते हैं और उन्हें मंच मिल सकता है मौजूदा समय में यही परिकल्पना के साथ खेल को बढ़ावा देने की कोशिश हर राज्य सरकार कर रही है और यह नजर नजर भी आ रहा है क्योंकि छोटे शहरों से निकलने वाली प्रतिभा ए देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रही है।