

बिलासपुर– भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हिरक पंख चतुर्थ चरण जाँच शिविर का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान, सरकण्डा, में चल रहा है। 2 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक बिलासपुर में आयोजित
इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों से 400 चयनित कब-बुलबुल प्रायमरी स्कूल के बच्चे, बच्चियां प्रतिभागी एवं 41 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों में सेवा, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करना है।
प्राथमिक उपचार, गांठें, झंडा विधि एवं शिविर शिष्टाचार,देशभक्ति गीत, समूह गायन,सेवा कार्य व अनुशासन,सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं लोकनृत्य,योग, शारीरिक अभ्यास एवं सामूहिक गतिविधियाँ के साथ खेल एवं गतिविधियो के माध्यम से बच्चों को जोड़ना है ।यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती प्रदान करता है।