

बिलासपुर — रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! अब टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव स्थिति और ऑनबोर्ड फूड ऑर्डरिंग तक सब कुछ एक ही मोबाइल ऐप में मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने “RailOne” नाम से एक नई डिजिटल सेवा की शुरुआत की है, जो यात्रियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन साबित होगी। बिलासपुर मंडल से शुरू हुआ “रेलवन ऐप” अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस ऐप से यात्री जनरल, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट की सीधी बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस,यात्रा के दौरान ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग, ट्रेन अलर्ट, प्लेटफॉर्म चेंज या कैंसिलेशन की रीयल टाइम नोटिफिकेशन और सीधे रेलवे को फीडबैक व शिकायत दर्ज करने की सुविधा। मण्डल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि RailOne ऐप यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी प्रमुख सेवाएं एक ही जगह पर देता है, जिससे रेल यात्रा और भी आसान और पारदर्शी बनती है।