
एसईसीआर की बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन का काम 31 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। रेलवे का कहना है कि इस काम से भविष्य में ट्रेनों की समयबद्धता और क्षमता बढ़ेगी, लेकिन इस दौरान कई महत्वपूर्ण लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बाधित होगा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।इस काम के चलते रायगढ़–बिलासपुर मेमू सेवाएं पूरे 15 दिन रद्द रहेंगी। लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस, कामाख्या–कुर्ला एक्सप्रेस, हटिया–पुणे एक्सप्रेस, पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस, उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस, मालदा–सूरत एक्सप्रेस, पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस, वास्को-द-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस और बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां तय तिथियों में रद्द रहेंगी।कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जैसे हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस, जो अब रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़ और झारसुगुड़ा होकर चलेंगी। वहीं, गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर, निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस और गोंदिया–रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी, जिससे रायगढ़–बिलासपुर के बीच रेल यातायात ठप रहेगा।यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने इतने बड़े स्तर पर परिचालन बाधित करने से पहले पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। त्योहारों और भीड़भाड़ के मौसम में इस तरह का काम शुरू करना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।