

बिलासपुर- सीपत थाना क्षेत्र में खारून नदी से एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राम पंधी के पास ग्रामीणों ने पानी में शव बहता देखा और बाहर निकाला तो उसकी पहचान ग्राम मोहरा निवासी 72 वर्षीय रामरतन साहू के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, वे शुक्रवार सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे और लौटकर नहीं आए। दो दिन की तलाश के बाद रविवार को उनकी मौत की खबर मिली।थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि नदी किनारे फिसलकर गिरने से यह हादसा हुआ होगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है, जबकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।