34.6 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

दुकान पर घुसकर की मारपीट, एवं दुकान मे तोड़ फोड़,आखिर ऐसे अपराधियों को किनका संरक्षण प्राप्त…

बिलासपुर– धार्मिक नगरी रतनपुर में आजकल अपराध ऐसे बढ़ते जा रहा है जिसकी कोई सीमा नहीं है आए दिन लूटमार चोरी की घटना मैं भारी बढ़ोतरी हुई है और इनके हौसले बुलंद है और दिनदहाड़े कहीं पर भी किसी को भी रोक कर मारपीट एवं लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं इसी प्रकार कल दोपहर 3:00 बजे रतनपुर केरापारा चौक के पास अल्सीफा मोबाईल दुकान में घुसकर दुकान संचालक आसिफ खान एवं उसके साथी दोस्त राज कश्यप,को बेरहमी पूर्वक 5,6 आदतन अपराधियों  जिसमे विक्कु ऊर्फ विकास रावत, राजा कश्यप, बंधन नमन बिसेन एवं उनके साथी महराज के द्वारा लात घुसो बेल्ट लाठी से मारपीट किया गया एवं उसके दुकान में तोड़फोड़ की गई जिसकी घटना उन्होंने रतनपुर थाने में की रतनपुर पुलिस आदतन अपराधियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर अपराधियों के खोजबीन में जुटी हुई है, इन अपराधियों के ऊपर  पूर्व में कई आपराधिक मामले  दर्ज है यही विक्कु रावत है जो थाने में कुछ माह पहले तांडव मचा चूका है जिसमे पुलिस अधीक्षक को जानकारी होने पर थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी को तत्काल लाइन किया गया था वह अपने हरकत से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है,

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles