
बिलासपुर- एनटीपीसी सीपत स्टेशन के यूनिट-5 ओवरहाउलिंग के दौरान प्लेटफॉर्म गिरने से हुए हादसे में एक संविदा श्रमिक की मौत और चार अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई, जिसे सिम्स अस्पताल में मृत घोषित किया गया। हादसा गोरखपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संविदा श्रमिकों के प्लेटफॉर्म पर कार्य के दौरान हुआ।बैठक में तय किया गया कि मृतक के आश्रित को सीपत प्रबंधन और ठेकेदार की ओर से 5-5 लाख रुपये, कुल 10 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही, ईएसआई के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं और मृतक की पत्नी को संविदा पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में रोजगार दिया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए ठेकेदार ने परिजनों को 50 हजार रुपये नकद तत्काल प्रदान किए।घायलों में से तीन को सीपत अस्पताल से उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि प्रताप सिंह का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है, जिसका पूरा खर्च सीपत स्टेशन वहन करेगा। सीपत प्रबंधन ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्रितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।