
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल बिलासपुर के द्वारा चुचुहिया पारा मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे प्रकृति के प्रति प्रेम का सन्देश एवं वृक्षारोपण के लाभ के बारे मे लोगो क़ो जागरूक किया गया यह कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओम प्रकाश साहू (संभाग अध्यक्ष ) शाहिद रजा (जिला अध्यक्ष ) संदीप कुमार(जिला महासचिव) जिला सचिव राम बेरिया जिला सचिव राज कुमार बर्मन साहिल ग्रायकार विक्की भैया आकाश बघेल चंदू यादव om निषाद समीर बिरहा विक्की समुद्रए नरेश रावने निर्भय वर्मा नीलू rakshel सागर ग्रयकार शनि कुमार लोकेश रुपाली बईरिशलरजनी समुद्रए शिवानी रॉय एवं सभी साथीगण उपस्तिथि हर्षिउल्लास के साथ शामिल हुए।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राकेश लालवानी .पार्षद mic प्रकाश यादव.जोन अध्यक्ष श्रीनू राव. हरी गुरुंग. उमेश यादव. अनिल खुदिशा.आदि सभी महानुभवियों का मार्गदर्सन रहा और सभी क़ो अनेकता मे एकता और संगठन मे ही शक्ति का नारा लगया गया एवं देश राज्य एवं अपने शहर मे वृक्षारोपण क़ो प्रोत्साहाहित करने का प्रयास करे या सन्देश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम।