
बिलासपुर— बदलते समय के साथ अब कार्य प्रणाली और मकान के नक्शे बनाने में भी बदलाव का दौर देखा जा रहा है खासतौर पर शासकीय स्तर पर बच्चों को इसने इनोवेशन कार्य से जोड़कर उनके अंदर विज्ञान की प्रतिभा को स्थापित करने के साथ उन्हें नई तकनीक से भी रूबरू कराने की कोशिश की जा रही है बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत इनोवेशन के क्षेत्र में नए-नए आविष्कार के साथ खोज करने की कोशिश हो रही है जिससे युवाओं को एक नई दिशा मिल सके ऐसे में बिलासपुर के सरकंडा नूतन चौक में मौजूद सेंट्रल लाइब्रेरी के इनक्यूबेशन सेंटर में 3D नक्शा बनाने वाली मशीन लाई गई है । इस मशीन की खासियत यह है कि इसे केवल आपको जमीन की चौड़ाई लंबाई और मकान को किस तरह से बनाना है इसका मैप देना होगा जिसके बाद या मशीन कुछ घंटे में ही आपको 3D नक्शा उपलब्ध करा देगी छत्तीसगढ़ में यह पहला 3D नक्शा बनाने वाली मशीन है जिसे बिलासपुर में लाया गया है नगर निगम और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इस नोएडा से खरीदा गया है लेकिन यह मशीन कोरिया की बताई जा रही है 12 अगस्त को इस मशीन का इंस्टालेशन हो जाएगा इसके बाद शहारवासी चाहे तो 3D नक्शा यहां से बनवा सकते हैं हालांकि बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार की माने तो यह मशीन बच्चों को इनोवेशन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उन्हें शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मंगाई गई है लेकिन अगर इसका आने वाले समय में कोई व्यावसायिक उपयोग भी होता है तो नगर निगम उसे दृष्टिकोण से भी सोचेगा फिलहाल इस मशीन की कीमत 1 से 2 लाख के बीच बताई जा रही है।