
बिलासपुर :- सिटी कोतवाली पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए एक्टिवा मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इमरान खान निवासी चांटीडीह सरकंडा और लक्की यादव उर्फ लक्कू निवासी करबला चौक कुम्हारपारा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई एक्टिवा भी बरामद कर ली है।यह वारदात 6 अगस्त की रात की है, जब कश्यप कॉलोनी निवासी अर्जुन दास बजाज ने अपनी एक्टिवा को घर के पास लॉक कर खड़ा किया था। रात करीब 3 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि वाहन चोरी हो चुका है। शिकायत पर पुलिस ने ल BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी गगन कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी विवेक पांडेय की टीम ने शनिचरी वाल्मीकि चौक से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी करना और उसे नदी किनारे छोड़ना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।