28.6 C
Bilāspur
Thursday, August 7, 2025
spot_img

नल जल जीवन मिशन को लेकर मस्तुरी भाजपा करेगी आन्दोलन, जिला कार्यलय में बनी रणनीति

बिलासपुर /भाजपा ने मस्तूरी विधानसभा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना में सरकार द्वारा रोड़े अटकाने और योजना का लाभ आम जनता को नहीं दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है।
इसी तारतम में भाजपा जिला कार्यालय में मस्तूरी विधानसभा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें 25 जुलाई को धरना आंदोलन और मस्तूरी एसडीएम कार्यालय के घेराव को लेकर सहमति बनी

बैठक में मस्तूरी विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की केंद्र ने करोड़ों की लागत से हर घर पानी पहुंचाने के दृष्टिकोण से जल जीवन मिशन योजना शुरू की है लेकिन कांग्रेस सरकार के गलत प्रबंधन के चलते क्षेत्र में लगाए गए 80% से ज्यादा नल की टोटी सूखी पड़ी है। बार बार रोड को खोद दिया जा रहा है पानी की लाइनें आधी अधूरी बिछी है गलत प्रबंधन और ठेकेदारों की मनमानी से लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में पूरे पेयजल व्यव्स्था को ठप कर दिया है।

रामदेव कुमावत ने कहा छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य होगा, जहां बिना पानी के ही घरों में सूखे नल खड़े कर दिए गए। जब पेयजल योजना ही नहीं बनाई गई तो पानी का इंतजाम कैसे होगा, इस सवाल का कोई जवाब कांग्रेस के पास नहीं है।

नल जल जीवन मिशन योजना के नाम पर कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार कर रहे है और अपने लोगों को उपकृत करने का काम किया जा रहा है ठेकेदार को खुली छूट दी गई है वह मनमर्जी तरीके से जल जीवन मिशन का काम कर रहे हैं जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना देना नही है ।

मस्तूरी में जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर भाजपा मस्तूरी विधानसभा में 25 जुलाई को दोपहर 1 बजे जोंधरा चौक पर धरना प्रदर्शन करेगी इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट करेगी ।

कोर ग्रुप की बैठक में मुख्य रूप से मसूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा बी पी सिंह, जिला मंत्री एस कुमार मनहर,अनूसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश सूर्या, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर विजय अंचल राजकुमार साहू राज्यवर्धन कौशिक आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles