

बिलासपुर – पिछले चार दिनों से लगातार नगर निगम का जोन कार्यालय और अतिक्रमण दस्ता नगर निगम सीमा क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है शुक्रवार को भी नगर निगम कमला जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले बिरकोना क्षेत्र में पहुंचा जहां अवैध मकान को दर्शन किया गया तो अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए बनाए गए बाउंड्री वॉल को धराशाई किया गया पिछले चार दिनों में 100 से अधिक अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर नगर निगम ने कार्रवाई की है और जुर्माना लगाया है देखा जा रहा है की बड़ी संख्या में अवैध प्लाटिंग के मामले सामने आ रहे हैं क्योंकि लोगों को प्लाट बेचने वाले लोग नियमों की जानकारी नहीं देते और प्लॉट बेचकर चले जाते हैं जबकि खरीदार आगे परेशान होता रहता है नियमों के मुताबिक प्लाट बेचने के लिए रेरा की स्वीकृति जरूरी है लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए जमीन विक्रय करने वाले लोग लोगों को इन सब की जानकारी न देते हुए जमीन बेच देते हैं और इस तरह से जब लोग नक्शा स्वीकृत करने नगर निगम पहुंचते हैं तबउन्हें पता चलता है कि यह कॉलोनी तो अवैध है जिसके बाद इस पर कार्रवाई होती है ऐसे में जब भी आप जमीन खरीदे तो यह सुनिश्चित कर ले की शासकीय नियमों का उसे जमीन पर पालन हुआ है या नहीं इसके बाद ही जमीन खरीदने ताकि इस तरह की कार्रवाई का सामना कम से कम जमीन विक्रय करने वाले लोगों को तो ना उठाना पड़े।