
बिलासपुर– हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से कंपनी गार्डन के पास हवाई सेवा विस्तार को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है पहले संघर्ष समिति के द्वारा बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए कर धरना दिया गया वहीं जब आप एयरपोर्ट की शुरुआत हो चुकी है तो विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट सहित एयरपोर्ट के विकास को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है लगातार विभिन्न समाज के द्वारा समिति के सदस्यों को इस पर समर्थन भी मिल रहा है और वह एयरपोर्ट को विकसित करने की मांग शासन से कर रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को हवाई सेवा संघर्ष समिति के धरने में शामिल होने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल भी पहुंचे जहां उन्होंने धरना में शामिल होते हुए बिलासपुर में हवाई सेवा के विस्तार को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात कही उन्होंने कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां केंद्र सरकार की विभिन्न संस्थाएं भी मौजूद है ऐसे में बिलासपुर को विकसित हवाई सेवा से जोड़ना महत्वपूर्ण कदम है निश्चित तौर पर बिलासपुर में कई अन्य शहरों से भी हवाई सेवा की शुरुआत होनी चाहिए ताकि यहां के लोगों को भी सुविधा मिल सके मौजूदा समय में बिलासपुर जबलपुर दिल्ली बिलासपुर अंबिकापुर और बिलासपुर दिल्ली के बीच विमान सेवा संचालित हो रही है लेकिन शहर वासियों का मानना है कि बिलासपुर से हैदराबाद मुंबई बेंगलुरु कोलकाता और उत्तर भारत के लिए भी विमान सेवा शुरू होनी चाहिए इन्हीं मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है तो वही रात्रि कालीन समय में यहां नाइट लैंडिंग की भी सुविधा नहीं है लिहाजा हवाई संघर्ष समिति के द्वारा बिलासपुर विधायक के सामने जल्द से जल्द नाइट लैंडिंग की सुविधा भी करनेकी मांग की रखी गई बिलासपुर विधायक ने स्पष्ट किया कि बिलासपुर में हवाई सेवा के विस्तार के लिए उनसे जो भी प्रयास होगा उसे वेद तत्परता से करेंगे और बिलासपुर के विकास में हवाई सेवा की प्रगति के लिए काम करेंगे।