रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा दान माना जाता है।इसका महत्व तब और बढ़ जाता है जब रक्त की अति आवश्यकता हो और रक्त के जरूरतमंद को बड़े ही आसानी से रक्त मिल सके।इसी उद्देश्य के साथ ग्रेंड गुम्बर नेटवर्किंग यानी कि जी न्यूज के एमडी की पहल से सराहनीय प्रयास करते हुए दयालबंद जगमल चौक स्थित जी न्यूज कार्यालय में श्रीराम ब्लड बैंक कंपोनेंट सेंटर की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जी न्यूज के सीईओ प्रतीक मिश्रा ने खुद रक्तदान किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां जी न्यूज के जरिये आमजनों से साझा किया।

सीईओ ने कहा कि इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय है रक्तदान।स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है।लेकिन जनजागरूकता के आभाव में रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है।लोगों की यह धारणा है कि रक्तदान से कमजोरी सहित अन्य बीमारियां हो जाती है जो कि पूरी तरह बेबूनियाद है।बल्कि रक्तदान से रक्तदाता और ज्यादा स्वस्थ रहते है।वैसे भी आजकल चिकित्सा क्षेत्र में कॅम्पोनेन्ट थैरेपी विकसित हो रही है, इसके अन्तर्गत रक्त की इकाई से रक्त के विभिन्न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्त की आवश्यकता है उसे दिया जा सकता है।इस प्रकार रक्त की एक इकाई कई मरीजों के उपयोग में आ सकती है।रक्तदान में एकत्र हुए रक्त को श्रीराम ब्लड बैंक कंपोनेंट सेंटर की ओर से रक्त के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जायेगा।


बहरहाल गर्मी से लेकर मानसून तक अधिकांश ब्लड बैंक ड्राई रहते है जिसके चलते जरूरतमंदों को जरूरत के समय आवश्यकता अनुसार ब्लड नही मिल पाता।ऐसे समय मे जी न्यूज प्रबंधन ने अपने कार्यालय में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है।जी न्यूज कार्यालय में रक्तदान के दौरान जी न्यूज कार्यालय के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।इस तरह यहां सीईओ के साथ टेक्निकल डिपार्टमेंट,,न्यूज़ डिपार्टमेंट और वाहन चालक स्टाफ,,भृत्य सहित सुरक्षाकर्मी ने भी रक्तदान का महादान किया।इस दौरान जी न्यूज़ अधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रसस्ति पत्र देकर भविष्य में इसी तरह रक्तदान करने प्रेरित किया।एमडी के पहल पर आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफल बनाने में सीईओ प्रतीक मिश्रा, संपादक प्रवीर भट्टाचार्य सहित जी न्यूज के समस्त विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


