

बिलासपुर- जिला पंचायत परिसर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बिहान की दीदियों ने तिरंगा पंडाल सजाकर तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र शुरू किया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया और दीदियों से तिरंगा, राखियां व पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने स्टॉल पर पहुंचने वाले शहरवासियों से स्व सहायता समूह के उत्पाद खरीदने और अभियान में भागीदारी की अपील की।दीदियों ने तिरंगा, राखियां, तिरंगा जैकेट, अगरबत्ती, आचार, पापड़, सजावटी और पूजन सामग्री के साथ हर घर स्वच्छता और हर घर तिरंगा का संदेश भी दिया। पहले दिन ही लगभग 20 हजार रुपये का कारोबार हुआ, जिससे दीदियों का उत्साह बढ़ा। विक्रय केंद्र आठ अगस्त तक सुबह से शाम तक खुला रहेगा।इस अवसर पर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक रामेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजकों का कहना है कि यह पहल दीदियों की आजीविका संवर्धन के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम है।