
तोरवा मुख्य मार्ग में उस समय हड़कम्प मच गया जब वर्षों पुराने नाले की सफाई करने पहुंची नगर निगम टीम ने नाले में लाश देखी।इसकी सूचना आसपास के दुकानदार,,रहवासियों और राहगीरों को जैसे हुई घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।पता चला कि मंगलवार की सुबह नगर निगम सफाई कर्मचारियों की ओर से तोरवा गुरुनानक चौक से छठघाट जाने वाले मार्ग के मध्य नाले की सफाई की जा रही थी।उसी बीच सफाई कर्मियों ने बिस्मिल्ला चिकन के ठीक बगल वाले नाले का जैसे ही फर्श हटाया उन्हें नाले में एक तैरते हुए लाश नजर आई।लाश देखने से यही प्रतीत हो रहा था कि लाश कुछ दिनों पुरानी है जो सड़ गल चुकी है।

वहीं शव के सिर से खून भी बह रहा था।सूचना पाकर मौकाए वारदात पर पहुंची तोरवा पुलिस ने भारी मशक्कतों के बाद लाश को नाले से बाहर निकलवाया।उसके बाद आसपास के लोगों से लाश के सम्बंध में पूछताछ कर शिनाख्ती करने का प्रयास किया गया।हालांकि लाश के सम्बंध में कोई जानकारी नही मिल सकी।जिसके बाद पुलिस ने लाश को वैधानिक कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल शव घर भेज दिया है।पुलिस जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा कि इस अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।मामला हादसा है या हत्या।फिलहाल मामले में जानकती देने से सीएसपी से लेकर तोरवा टीआई भी बच रहे हैं।