30.5 C
Bilāspur
Saturday, August 9, 2025
spot_img

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गया लूट के आरोपियो को गिरफतार

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गया लूट के आरोपियो को गिरफतार

थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
अपराध क्रमांक: 69/2024 धारा 394 भादवि

आरोपीगण:- 1.आसिफ कुरैशी पिता शेख स्माईल उम्र 21 वर्ष निवासी खपरगंज हुसैनी इमाम बाडा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2.जाकिर अली पिता ननदाउ उम्र 24 वर्ष निवासी खपरगंज कुलुबाडा थाना सिटी कोतवाल जिला बिलासपुर (छ.ग.)

जप्ती:- रियल-मी मोबाईल कीमती 10000 रूपये एवं 01 नग चाकू

विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 02.02.2024 को प्रार्थी सुमित कुमार साक्य पिता सुखदेव साक्य उम्र 20 वर्ष निवासी उदयपुर जिला सरगुजा, हा.मु. कश्यप कालोनी गली नंबर 04 थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर थाना उपिस्थ्त आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 02.02.2024 को सुबह 5.00 बजे करीब हास्टल से दौडने के लिए पुलिस ग्राउंड गया था वापस आते समय ज्वाली नाला के पास 02 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा प्रार्थी से रोककर फोन करने हेतु मोबाईल मांगे प्रार्थी द्वारा मोबाईल देने से मना करने पर 01 व्यक्ति जबरजस्दी प्रार्थी से मोबाईल को लूट लिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा दुसर व्यक्ति अपने हाथ में चाकू निकाल कर प्रार्थी को डराने हुए प्रार्थी से मोबाईल का पासर्वड पुछकर प्रार्थी के मोबाईल से किसी अन्य व्यक्ति के मोबाईल नंबर पर 2000 रूपये ट्रांसफर कर दिया गया तथा मोबाईल को लूट कर चले गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो को तत्तकाल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश की गई आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर खपरगंज स्कूल के पास घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया जिसे कडाई से पूछताछ करने पर मोबाईल लूट करना स्वीकार किया गया। आरोपी आसिफ कुरैशी के कब्जे से लूट की गई रियल-मी मोबाईल कीमती 10000 रूपये तथा आरोपी जाकिर अली से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

विशेषयोगदानः- निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, उनि चंदन सिंह मरकाम, प्र.आर विजय शर्मा, आर. समर बहादुर, रंजीत खरे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles