
विधान सभा लोक सभा और फिर उपचुनाव में हार की हैट्रिक लगाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी निकाय चुनाव में 50% से अधिक सीट हासिल करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेता सक्रिय हैं ।वे स्वयं अंबिकापुर और कोरबा होते हुए बिलासपुर पहुंचे हैं ,जहां बैठक की जाएगी ।

हार की हैट्रिक पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भाजपा को भी उपचुनाव में हार मिली थी। दीपक बैज ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के काफिले के आगे रेप पीड़िता गिड़गिड़ाती है, उससे प्रदेश की स्थिति समझी जा सकती है ।उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रित नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई ।